लॉक डाउन में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनों मंडलों में टिकट दलालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया

रायपुर। लॉक डाउन पश्चात् कुछ गाड़ियों के पुनः संचालन प्रारंभ होने तथा अवैध टिकटो का गोरखधंधा शुरू होने की आशंका पर उसे रोकने हेतु श्री अमिय नंदन सिन्हा महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के दिशानिर्देष में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनों मंडलों बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर में टिकट दलालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

उक्त कार्यवाही टिकट दलालों की शामत लेकर आयी। अभी तक ई-टिकट दलाली के कुल 14 मामलों में 14 टिकट दलालों की गिरफ्तारी की जा चुकी है, (बिलासपुर मंडल-07, रायपुर-04 एवं नागपुर मंडल-03) जिनमें से 10 आई.आर.सी.टी.सी. एजेन्ट भी शामिल है, जो अपनी पर्सनल आई.डी. से टिकट निकालकर यात्रियों से अतिरिक्त राशी वसूलकर लेते थे। गिरफ्तार टिकट दलालों से लगभग 53,000/- मूल्य की भविष्य की यात्रा टिकट तथा 4,06,000/- मूल्य की व्यतीत यात्रा टिकट की बरामदगी की सूचना है। उक्त टिकट कुल 63 अलग-अलग पर्सनल आई.डी के माध्यम से जारी किया गया है। अभी भी छापामारी अभियान जारी है। तीनों मंडलों के अपराध गुप्तचर शाखा को टिकट दलालों पर विशेष निगरानी रखने हेतु निर्देश दिया गया है।

उक्त छापामारी कार्यवाही से ई-टिकट दलालों में खलबली मची हुई है जो भविष्य यात्रा टिकट जप्ती हुई है उसे तथा जिन आई.डी. से टिकट निकाला गया है उसे व्लॉक कर दिया गया है। यात्रियों से अनुरोध है कि किसी भी टिकट दलाल से टिकट बुक न करावें।