दिल्ली में बहार के कोरोना मरीजो का भी होगा इलाज

नई दिल्ली : दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल अनिल बैजल ने अरविंद केजरीवाल सरकार के उस आदेश को पलट दिया जिसमें कहा गया था कि अस्पतालों में भीड़ होने की वजह से कोविड-19 बीमारी के इलाज के लिए दिल्‍ली सरकार के अस्‍पतालों में केवल स्‍थानीय निवासियों को ही भर्ती किया जाएगा। श्री बैजल ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि राष्‍ट्रीय राजधानी का निवासी न होने के आधार पर किसी भी रोगी को इलाज से वंचित न किया जाए।

इससे पहले, मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की थी कि दिल्‍ली के सरकारी और निजी अस्‍पतालों में सिर्फ राजधानी में रहने वालों का ही उपचार किया जाएगा और यह व्‍यवस्‍था कोविड-19 तक लागू रहेगी। केजरीवाल ने अस्पतालों ने खाचाखच भरे होने की दुहाई देते हुए ऐसा कहा था.

इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा LG साहिब के आदेश ने दिल्ली के लोगों के लिए बहुत बड़ी समस्या और चुनौती पैदा कर दी है देशभर से आने वाले लोगों के लिए करोना महामारी के दौरान इलाज का इंतज़ाम करना बड़ी चुनौती है।शायद भगवान की मर्ज़ी है कि हम पूरे देश के लोगों की सेवा करें।हम सबके इलाज का इंतज़ाम करने की कोशिश करेंगे