प्रेस क्लब सदस्यों को प्रधानमंत्री आवास का आबंटन, लॉट्री से हुआ चयन, 80 लाभार्थियों को मिला मकान

रायपुर। प्रेस क्लब अध्यक्ष दामू अम्बेडारे के प्रयासों से प्रेस कर्मियों को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास आवंटन किया गया

रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष ने बताया की कल निगम के जोन क्र 2 के आवास की लाटरी की गई। उन्होंने बताया की सबसे अधिक जोन 2 से ही मकान आवंटित किए जाने थे। इस लिए थोड़ा समय लग गया। दामू अम्बेडारे ने बताया कि जोन क्रमांक 2 में आखरी दिन 110 हितग्राहियों की लिस्ट थी और कुछ काग़ज़ी कार्यवाही में विलंब के चलते 80 हितग्राहियों को आवास आवंटित हुए।

रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष दामू अम्बेडारे ने बताया की रायपुर के पत्रकार साथियो को जल्द ही कमल विहार में भी मकान उपलब्ध कराए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जल्द ही इस पर भी सभी दस्तावेज तैयार हो जाने पर आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी
कोरोनो महामारी में प्रेस के साथियों को जिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा वो भी किसी से छुपा नही है।
प्रेसक्लब अध्यक्ष ने बताया कि मेरी सभी प्रेस के साथियों से अपील है वो अपनी जिम्मदारियों के निर्वाहन करने के साथ ही सावधानी पूर्वक अपने कार्य को संचालित करें, ताकि हमारे साथियो के घर परिवार भी सुरक्षित रहे,