प्रधानमंत्री मोदी ने फिलीपींस के राष्‍ट्रपति से टेलीफोन पर बातचीत की

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज फिलीपींस के राष्‍ट्रपति महामहिम रॉड्रिगो दुतेर्ते के साथ टेलीफोन पर बातचीत की और ‘कोविड-19’ महामारी के कारण उत्‍पन्‍न चुनौतियों से निपटने के लिए दोनों देशों की सरकारों द्वारा उठाए जा रहे कदमों पर विचार-विमर्श किया गया।

दोनों नेताओं ने वर्तमान में जारी स्‍वास्‍थ्‍य संकट के दौरान एक दूसरे के देश में मौजूद अपने नागरिकों का कल्‍याण सुनिश्चित करने और उनकी स्‍वदेश वापसी के लिए भी दिए गए सहयोग की सराहना की। फिलीपींस के राष्‍ट्रपति ने आवश्‍यक औष‍धीय उत्पादों की आपूर्ति बनाए रखने के लिए भारत सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की भी सराहना की।

प्रधानमंत्री ने राष्‍ट्रपति श्री दुतेर्ते को इस महामारी के खिलाफ जंग में सहायता प्रदान करने की भारत की प्रतिबद्धता का भरोसा दिलाया और इस बात पर जोर दिया कि भारत के पास संभावित वैक्‍सीनके प्राप्‍त होते ही उसका निर्माणकरने सहित किफायती औष‍धीय उत्पादों का निर्माण करने की सुस्‍थापित क्षमता मौजूद हैऔर समूची मानवता के कल्‍याण के लिए उसका उपयोग जारी रखा जाएगा।

दोनों नेताओं ने रक्षा सहयोग सहित द्विपक्षीय सहयोग के सभी पहलुओं में हाल के वर्षों में हुई प्रगति पर संतोष प्रकट किया। प्रधानमंत्री ने इस बात पर बल दिया कि भारत, फिलीपींस को हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अपने महत्‍वपूर्ण साझेदार के तौर पर देखना चाहता है।

प्रधानमंत्री ने फिलीपींस के आगामी राष्‍ट्रीय दिवस के लिए महामहिम राष्‍ट्रपति श्री दुतेर्ते और फिलीपींस की जनता को शुभकामनाएं दीं।