मुख्यमंत्री राहत कोष में सद्दाम खान ने जमा की 5 हज़ार की राशि

रायपुर 10 जून 20 पुरानी बस्ती निवासी सद्दाम खान ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 हज़ार रु की सहयोग राशी जमा कराई यह रराशि उन्होंने शहर काँग्रेस प्रवक्ता बंशी कन्नौजे को चेक के माध्यम से दी,बंशी कन्नौजे ने छत्तीसगढ़ में आए इस विपदा की घड़ी में सहयोग करने के लिए उनका धन्यवाद किया।