महासमुन्द पुलिस को मिली बड़ी सफलता कार से करोड़ो रूपये बरामद

महासमुंद (महेन्द्र गिरी गोस्वामी)। पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवं अति . पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू के द्वारा जिले एवं बॉर्डर में स्थित समस्त थाना / चौकी प्रभारीयों को निर्देश दिया गया कि बोर्डर एरिया से किसी प्रकार कि अवैध गतिविधि या अवैध परिवहन संचालित न हो सके जिस पर लगातार बॉर्डर में नाकाबंदी कर बॉर्डर के क्षेत्रों में सतत चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ।

इसी दौरान आज दिनांक 10.06.2020 थाना सिंघोडा रेहटीखोल चेकिंग पाईट , जो कि दीगर राज्य उडिसा ( जिला बरगढ ) से लगा है जिसमें पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी तभी बरगढ़ की तरफ से एक ORI7 K / 5205 Hyuandi Verna ( White Colour ) की कार आई जिसमें दो व्यक्ति बैठे हुये थे जिनके नाम / पता पूछने पर वाहन में बाई ओर बैठा व्यक्ति अपना नाम प्रतीक छापडिया पिता गोविंद प्रसाद छापडिया उम्र 30 वर्ष सा . वार्ड नं . 05 नदीमाडा मेनरोड एवं वाहन चालक अपना नाम सुरेन्द्र सोना पिता द्वारू सोना उम्र 28 वर्ष वार्ड न 001 नदीमाडा बरगढ़ , उडिसा का रहना बताया और निजी काम से बरगढ़ से रायपुर जाना बताया इस दौरान बातचीत में उक्त दोनों व्यक्तियों की गतिविधिया सदिग्ध लगी जिस पर मौके पर उपस्थित पुलिस स्टॉफ द्वारा व्यक्ति एवं कार की तलाशी ली गई ।

प्रथम दृष्टया वाहन की तलाशी दौरान किसी भी प्रकार का संदिग्ध वस्तु या समान नहीं मिला लेकिन उनके पास एक लॉकर की चाबी मिली जिसके बारे पूछने पर उनके द्वारा गोल – मोल जवाब दिया गया तब पुलिस की टीम को शक होने पर बारिकी से निरीक्षण कर तलाशी लिया गया तलाशी पर वाहन के डिक्की के पास एक गुप्त चैम्बर दिखाई दिया जो पिछली सीट व डिक्की के बना हुआ था । जो उक्त चाबी से खुला चैम्बर खोलने पश्चात् चैम्बर के भीतर एक सफेद रंग व एक हल्की निली रंग व एक काई रंग का बैग मिला सीनों बैग को खोलकर देखा गया ।

तब तीनों बैंगों में भारी मात्रा में 2000 , 500 , 200 के नोट मिले । बैग में बरामद रकम के संबंध में पुछताछ करने पर उनके द्वारा कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया गया नाहि कोई वैध दस्तावेज उक्त रकम के संबंध में प्रस्तुत कर करे सके ।

उक्त तीनों बैगों में बरामद रकम के बारे में पुछताछ पर उन्होंने बताया कि 1.12,99200 / – रूपये ( एक करोड बारह लाख नीनान्ये हजार दौ सौ रूपये ) उक्त बैग में है । जिसके संबंध में दोनों व्यक्तियों से पूछताछ कि जा रही है । कि उक्त रकम कहा से लाकर कहा किस उददेश्य ले जाया जा रहा था । अतः उक्त दोनो व्यक्तियों खिलाफ 102 जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई है व आयकर विभाग इस संबंध में सूचना दी जा रही है ।

यह संपूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मेंघा टेम्भुरकर एवं अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) सरायपाली श्री विकास पाटले के मार्गदर्शन में थाना सिंघोडा प्रभारी उप निरीक्षक चन्द्रकान्त साहू व आर , शोभा वर्मा , छत्तर पाटिल , चितरंजन प्रधान , शुशांत बेहरा , रमाकांत , देवेन्द्र साह , नरेन्द्र प्रधान के द्वारा की गई । नाम आरोपीगण 01. प्रतीक छापडिया पिता गोविंद प्रसाद छापडिया उस 30 वर्ष सा वार्ड नं 05 नदीपाडा मेनरोड बरगढ़ , उडिसा । 02. सुरेन्द्र सोना पिता दद्यारस सोना उम्र 28 वर्ष वार्ड न 0 01 नदीपाडा बरगया . उडिसा ।

जप्त सामग्री 01 OR17 K / 5205 Hyuandi Verna ( White Coloer ) | 02. 2000 X 724 – 14,48.000 200 x 1000 8,00,000 / 500 X 1810290.51,000 / 1002-200 नोट कुल जुमला 1,12,99200 / – रूपये ( एक करोड बारह लाख न्यानम्बे हजार दौ सौ रूपये ) जप्त किया गया ।