संबित पात्रा को राहत, भाजपा ने कहा : हम हाईकोर्ट के निर्णय का सम्मान करते हैं

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के विधि विभाग के प्रदेश संयोजक नरेशचंद्र गुप्ता ने भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के मामले में प्रदेश उच्च न्यायालय के फ़ैसले पर कहा है कि भाजपा हमेशा संविधान और न्यायपालिका का सम्मान करती है। श्री पात्रा के ख़िलाफ़ दर्ज एफआईआर पर बिलासपुर हाईकोर्ट ने आगामी आदेश तक किसी भी प्रकार की दंडात्मक कार्रवाई अथवा गिरफ़्तारी पर रोक लगाई है। श्री गुप्ता ने कहा कि भाजपा हाईकोर्ट के फ़ैसले का सम्मान करती है। कांग्रेस ने बदलापुर की राजनीति के चलते पुलिस तंत्र का दुरुपयोग कर जो विद्वेष दिखाया है, भाजपा उसे नितांत दुर्भाग्यपूर्ण और प्रजातंत्र के लिए घातक मानती है।