राज्यपाल ने मंत्रि परिषद के 9 सदस्यों को दिलायी पद एवं गोपनीयता की शपथ

रायपुर- छत्तीसगढ़ राज्य के मंत्रि परिषद के सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आज यहां पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित हुआ। इस अवसर पर राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने 9 मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शपथ लेने वाले मंत्रियों में श्री रविन्द्र चौबे, डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, श्री मोहम्मद अकबर, श्री कवासी लखमा, श्री शिवकुमार डहरिया, श्रीमती अनिला भेड़िया, श्री जयसिंह अग्रवाल, श्री गुरू रूद्र कुमार और श्री उमेश पटेल शामिल है।
मंत्रि परिषद के शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, मंत्रीद्वय श्री टी.एस. सिंहदेव और श्री ताम्रध्वज साहू, नवनिर्वाचित विधायक श्री चरणदास महंत, श्री रामपुकार सिंह, राज्यसभा सदस्य श्री पी.एल. पुनिया सहित गणमान्य नागरिक, राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारी तथा बड़ी संख्या में जनसामान्य उपस्थित थे। शपथ ग्रहण समारोह का संचालन प्रदेश के मुख्य सचिव श्री अजय सिंह ने किया।