बारहवीं पास युवाओं को व्यावसायिक ट्रेनिंग देकर स्वरोजगार दिलाने की योजना बनाए: मंत्री अमरजीत भगत


महीने में दो बार करेंगे समीक्षा

रायपुर, मंत्री श्री अमरजीत भगत ने आज मंत्रालय में योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के काम-काज की समीक्षा की। श्री भगत ने कहा कि 12वीं पास युवाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण देने की योजना बनाकर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जाए। इसके लिए प्रशिक्षित युवाओं को बैंकों से जोड़कर स्वरोजगार उपलब्ध कराया जा सकता है। श्री भगत ने प्रदेश के उद्योगों से निकलने वाले राखड़ के निस्तारण के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि कार्ययोजना बनाने के संबंध में विशेषज्ञों से सलाह लेने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जा सकता है। कार्यशाला में उद्योग, पर्यावरण, वन, माईनिंग और कंट्रक्शन से जुड़े लोगों को शामिल किया जाए। राखड़ का उपयोग सड़क बनाने में भी किया जा सकता है। श्री भगत ने मेडिकल वेस्टेज के डिस्पोजल के लिए भी कार्ययोजना बनाने को कहा है। उन्होंने युवाओं को स्वरोजगार दिलाने, प्रदूषण को कम करने और अक्षय ऊर्जा के संबंध में योजना को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं। 
मंत्री श्री भगत ने प्रदूषण की समस्या के समाधान के लिए ठोस उपाय करने के संबंध में देश-विदेश के विषय विशेषज्ञों, विभिन्न संबंद्ध विभागों के साथ मिलकर कार्ययोजना बनाने को कहा है। श्री भगत ने योजना के लिए कार्यशाला का आयोजन करने कहा। श्री भगत ने बांधों और जलाशयों की तलहटी से गाद हटाने, नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहन एवं सरंक्षण के प्रयासों को बढ़ावा देने के निर्देश दिए हैं। राज्य योजना आयोग के सदस्य सचिव श्री राजेश राणा ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने एवं आवश्यक जानकारी देने के लिए गैर सरकारी संस्थाओं के साथ मिलकर वेबसाइट का निर्माण किया गया है। इस वेबसाइट में शासन के अलग-अलग विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी का समावेश किया गया है। कोरोना वायरस एवं शासन द्वारा इसके रोकथाम के लिए किए जा रहे सभी जानकारी एक ही जगह उपलब्ध है।