अल्पसंख्यक आयोग में दी गई सेवानिवृत्त कर्मचारियों को विदाई

रायपुर! आज दिनांक 17 जून 2020 दिन बुधवार को छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग स्थित मुख्यालय में कार्यरत मो.सलीम कुरैशी और श्री रमेश चद्र साहू जी के सेवाकाल पूर्ण होने पर उन्हें ससम्मान पूर्वक कार्यमुक्त करते हुए विदाई दी गई।ज्ञात हो की आयोग में लेखापाल के पद पर मो. सलीम कुरैशी तथा श्री रमेश साहू ने वर्षो तक सेवा दी है।

इस दौरान आयोग के अध्यक्ष श्री महेन्द्र छाबड़ा जी, सदस्य श्री अनिल जैन, श्री हफ़ीज खान एवं सचिव श्री खान जी द्वारा दोनांे कर्मचारियों को मोमेंटो तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही आयोग के सचिव श्री एम.आर.खान ने कहा की आयोग के ये दोनों ही कर्मचारी बेहद कत्र्तव्यनिष्ठ, ईमानदार व समय के पाबंद रहे हैं, आयोग सभी कर्मचारियों से इनका व्यवहार बेहद आत्मीय था, हम सभी इनके सुखद भविष्य की कामना करते हैं।