कलाकारों की वजह से लंबे समय तक शूटिंग करना मजेदार था : जॉनी लिवर

“कलाकारों की वजह से लंबे समय तक शूटिंग करना मजेदार था’’, यह कहना है जाने-माने कॉमेडियन, सोनी सब के ‘पार्टनर्स ट्रबल हो गयी डबल’ के जॉनी लिवर का

अपने दर्शकों को खुश करने और उनका मनोरंजन करने की कोशिशों को जारी रखते हुए सोनी सब फिलहाल अपने बेहद पसंद किये गये कॉमेडी शोज़ में से एक ‘पार्टनर्स ट्रबल हो गयी डबल’ का फिर से प्रसारण कर रहा है। इस शो में कॉमेडियन जॉनी लिवर, किकू शारदा, अश्विनी कालसेकर और किश्‍वर मर्चेंट जैसे टेलीविजन के बड़े सितारों ने काम किया है।

इस शो में जॉनी लिवर, कमिशनर गोगोल चटर्जी और एक खबरी की डबल भूमिका में हैं। एक बेहतरीन पुलिस ऑफिसर का हमशक्‍ल होने के कारण ट्रबल डबल हो जाता है जोकि दर्शकों के लिये सबसे गुदगुदा देने वाला अनुभव है।

इस शो से जुड़ी यादें ताजा करते हुए, जॉनी लिवर कहते हैं, ‘’यह देखकर बड़ा अच्‍छा लग रहा है कि यह शो दोबारा सोनी सब पर प्रसारित हो रहा है। ‘पार्टनर्स ट्रबल हो गयी डबल’ की शूटिंग करना काफी मजेदार अनुभव था। इस दौरान मैंने काफी अच्‍छी यादें बटोरी। और सबसे अहम बात कि इस शो की वजह से मैं जान पाया कि टेलीविजन इंडस्‍ट्री आखिर किस तरह काम करती है।‘’

अपने अनुभवों के बारे में बताते हुए जॉनी लिवर कहते हैं, ‘’टेलीविजन शो की शूटिंग करना एक अलग तरह का अहसास था। आपको लगभग, 12-13 घंटे सेट पर बिताना पड़ता है और सभी कलाकार तथा टीम एक परिवार की तरह हो जाते हैं। ‘पार्टनर्स ट्रबल हो गयी डबल’ से पहले मैंने टेलीविजन पर बहुत ही थोड़े समय के लिये काम किया था, लेकिन यह शो मेरे लिये एक संपूर्ण अनुभव था। इस शो में काम करने के दौरान मुझे सारी चीजें सीखने का मौका मिला। किकू, अंसारी, अश्विनी और अन्‍य लोगों के साथ काम करना मजेदार था। अश्विनी और मैं तो हमेशा ही मौज-मस्‍ती किया करते थे। इतने अलग-अलग तरह के कलाकारों की वजह से ही लंबे समय तक शूटिंग करना भी एक शानदार सफर की तरह था।‘’

देखिये, ‘पार्टनर्स ट्रबल हो गयी डबल’, हर सोमवार से शुक्रवार, शाम 6 बजे केवल सोनी सब पर