भोपाल : राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने नवगठित मंत्रीमंडल को आज राज भवन में शपथ दिलायी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ उपस्थित थे। शपथ ग्रहण समारोह में 28 विधायकों ने मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
मंत्री पद की शपथ ग्रहण करने वाले विधायकों में डॉ. विजय लक्ष्मी साधो, श्री सज्जन सिंह वर्मा, श्री हुकुम सिंह कराड़ा, डॉ. गोविंद सिंह, श्री बाला बच्चन, श्री आरिफ अकील, श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर, श्री प्रदीप जायसवाल, श्री लाखन सिंह यादव, श्री तुलसीराम सिलावट, श्री गोविंद सिंह राजपूत, श्रीमती इमरती देवी, श्री ओंकार सिंह मरकाम, डॉ. प्रभुराम चौधरी, श्री प्रियव्रत सिंह, श्री सुखदेव पांसे, श्री उमंग सिंघार, श्री हर्ष यादव, श्री जयवर्धन सिंह, श्री जीतू पटवारी, श्री कमलेश्वर पटेल, श्री लखन घनघोरिया, श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया, श्री पी.सी. शर्मा, श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, श्री सचिन सुभाष यादव, श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल और श्री तरुण भनोत शामिल हैं।
राज्यपाल ने नवनियुक्त मंत्रियों को शपथ लेने के बाद बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। शपथ ग्रहण कार्यक्रम का संचालन मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह ने किया।