जांजगीर-चाम्पा: जिला के सक्ती नगर पालिका में हुआ कोरोना ब्लास्ट

जांजगीर चाम्पा : जांजगीर चाम्पा जिले के सक्ती नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत के दो निजी स्कूलों में सरस्वती शिशु मंदिर अखराभाटा सक्ती एवं एम एल जैन इंग्लिश मीडियम स्कूल सक्ती में ठहराए गए अप्रवासी श्रमिकों में से 14 श्रमिकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से नगर सहित पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 20 जून को इन श्रमिकों की रिपोर्ट आने के बाद 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव होने से प्रशासन हरकत में आ गया है और स्थानीय प्रशासन क्वारंटाइन सेंटर पहुंच। जिला प्रशासन के दिशा निर्देश अनुसार कोरोना संक्रमित श्रमिकों को आवश्यक उपचार हेतु जिला मुख्यालय या प्रदेश के अन्य जिलों में शिफ्ट करने की तैयारियां चल रही हैं.

उल्लेखनीय है कि विगत दिनों नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत के सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं एम एल जैन इंग्लिश मीडियम स्कूल में अप्रवासी श्रमिकों को रुकवाया गया था तथा यह दोनों विद्यालय शहर के घनी आबादी वाले क्षेत्र में स्थित हैं। सरस्वती शिशु मंदिर में ठहराए गए श्रमिकों में से 10 श्रमिकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव एवम एमएल जैन इंग्लिश मीडियम स्कूल में ठहराए गए श्रमिकों में से 4 श्रमिकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है