क्राइम : थाना गोबरानवापारा में जुआ खेलते 12 जुआरी गिरफ्तार, 68410 रूपये बरामद

 थाना गोबरानवापारा क्षेत्रांतर्गत कोढ़ीपारा स्थित आरोपी मनोज सतनामी के मकान में खेल रहे थे जुआ।
 आरोपियों के कब्जे से नगदी 68,410/- रूपये एवं ताश पत्ती किया गया जप्त।
 मुखबीर की सूचना पर की गई कार्यवाही।
 आरोपियों के विरूद्ध थाना गोबरानवापारा में अपराध क्र. 227/2020 धारा 13 जुआ एक्ट एवं 188, 269, 34 भादवि के तहत् किया गया है मामला दर्ज।
 जुआ, सट्टा खेलने/खिलाने वालों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार रहेगा जारी।

रायपुर। दिनांक 20.06.20 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति थाना गोबरानवापारा क्षेत्र के कोढ़ीपारा स्थित एक मकान में जुआ खेल रहे है। जिस पर पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आरिफ एच शेख द्वारा सायबर सेल एवं थाना गोबरानवापारा की एक विशेष टीम का गठन कर जुआ खेलने वाले आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर टीम ने मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही व घेराबंदी कर आरोपी मनोज सतनामी एवं अन्य 11 को ताश पत्ती से जुआ खेलते गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ताश पत्ती एवं नगदी 68,410/- रूपये जप्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना गोबरानवापारा में अपराध क्रमांक 227/2020 धारा 13 जुआ एक्ट एवं 188, 269, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही किया गया। जुआ, सट्टा खेलने/खिलाने वालों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

गिरफ्तार आरोपी

  1. मनोज सतनामी पिता रामस्वरूप सतनामी उम्र 40 वर्ष साकिन वार्ड नं. 04 गोबरानवापारा रायपुर।
  2. रितेश कंसारी पिता अशोक कंसारी उम्र 31 वर्ष साकिन स्टेशन के पास गोबरानवापारा रायपुर ।
  3. राजेन्द्र सारस पिता पंच सारस उम्र 31 वर्ष साकिन सदर रोड़ गोबरानवापारा रायपुर ।
  4. गिरवर साहू पिता बिसौहा साहू उम्र 43 वर्ष साकिन सूरसाबांधा राजिम जिला-गरियाबंद ।
  5. गणेश्वर पटेल पिता सुन्दरलाल पटेल उम्र 28 वर्ष साकिन राजिम जिला-गरियाबंद ।
  6. सूरज देवदास पिता कल्याण देवदास उम्र 27 वर्ष साकिन इंदिरा मार्केट गोबरा नवापारा रायपुर ।
  7. चम्पू नवरंगे पिता राजेन्द्र नवरंगे उम्र 29 वर्ष साकिन सतनामी पारा गोबरा नवापारा रायपुर ।
  8. टिकेश्वर देवांगन पिता कार्तिक राम देवांगन उम्र 29 वर्ष साकिन पारागांव गोबरानवापारा रायपुर।
  9. रूद्रसेन सिन्हा पिता मोहनलाल सिन्हा उम्र 42 वर्ष साकिन ग्राम कंुडेल थाना राजिम जिला-गरियाबंद ।
  10. रोशन कहार पिता स्व. गजानंद कहार उम्र 48 वर्ष निवासी गंज मण्डी के सामने गोबरानवापारा रायपुर।
  11. मंशराम कुर्रे पिता भानु कुर्रे उम्र 41 वर्ष साकिन सतनामीपारा राजिम जिला-गरियाबंद ।
  12. खिलेश्वर साहू पिता घांसीराम साहू उम्र 26 वर्ष साकिन ग्राम दादरझोरी गोबरानवापारा रायपुर।