झीरम कांड : शहीदो के परिवारजनों ने कहा राजनीतिक हत्या की जांच हो

रायपुर । कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा की कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर नक्सली हमला हिअ था जिसमे नक्सली के माध्यम से राजनीतिक हमला कराया गया था।

जितेंद्र मुदलियार ने कहा की हमारे परिजनों की हत्या कर दी गई थी, इससे पहले एनआइए जांच शुरू कर पाती मामला ठंडा पड़ गया। एनआईए ने जनवः ऐसे की जैसे ये कोई साधारण मामला हो। जब हमने जनवः का मामला सदन में उठाया तब केंद्र ने सीबीआई जांच करने से इनकार कर दिया। एनआईए ने सबूतों की जांच ठीक तरीके से नही कर रही है। एनआईए ने राजनीतिक साजिश की जांच नही की। एनआईए पर हमको अब भरोसा नही है। हम चाहते है की राज्य की एसआईटी से जांच कराई गई। हम जानना चाहते है की जब यात्रा निकल रही थी तब सुरक्षा की व्यवस्था क्यो नही की गई।

बस्तर टाइगर स्व महेंद्र कर्मा की सुपुत्री तूलिका कर्मा ने कहा की 9 नवंबर को जब मेरे पिता से मिलने डॉ रमन सिंह अस्पताल पहुंचे थे तब उन्होंने कहा था की आपकी सुरक्षा बढ़ाई जाएगी लेकिन ऐसा क्यो नही किया गया।

शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा यह बहुत पीड़ित करने वाला विषय है। इसकी निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए।