गरीब कल्याण रोजगार योजना में छत्तीसगढ़ के गरीब मजदूर बहनों को शामिल नहीं कर प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के गरीब महिलाओं के साथ सौतला व्यवहार कर रही है – वंदना राजपूत

भाजपा का छत्तीसगढ़ में विगत 15 वर्षों तक शासन रहा जिसमें गरीब भाइयों एवं बहनों का उनके गरीबी को दूर करने के बजाय और गरीबी के ओर धकेल दिया था और अब केन्द्र का भाजपा सरकार गरीबों का हक छिन्न लिया

रायपुर 21 जून 2020। केन्द्र सरकार द्वारा शुरू किए जाने वाले गरीब कल्याण रोजगार योजना में छत्तीसगढ़ को शामिल नहीं करने पर प्रदेश प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि केन्द्र के भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ के गरीब परिवारों, महिलाओं मजदूरों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। क्या केन्द्र की भाजपा सरकार यह समझते है कि देश के विकास में छत्तीसगढ़ के गरीब मजदूरों भाइयों एवं बहनों का योगदान नही है?
प्रदेश प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि केंद्र सरकार को पता होना चाहिए कि कोरोना महामारी में लाकडाउन के चलते मजदूरों को काम नही मिला और ना ही केन्द्र सरकार ने मजदूरों का साथ दिया और अंत में जब मजदूर मजबूर होकर अपने प्रदेश लौटना चाहा वहाँ पर भी केन्द्र में बैठा नरेन्द्र मोदी ने कहा जो मजदूर किराए देगा तो उसे परिवहन सुविधा देगे। भाजपा के नेता क्यों मजदूरों के मजबूरी का फायदे उठा रहे है?

प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि मजदूर गरीब बहनों का भी वोट का कीमत उतना ही है जितना उद्योगपतियों का है। भाजपा ने छत्तीसगढ़ में विगत 15 वर्षों तक शासन में रहा जिसमें गरीब मजदूर भाइयों एवं बहनों को उनके गरीबी को दूर करने के बजाय और गरीबी के ओर धकेल दिया गया था और अब केंद्र की भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ की गरीब मजदूर भाइयों एवं बहनों के ऊपर गरीब कल्याण रोजगार योजना में शामिल ना कर अन्याय कर रही है।