योग प्रतियोगिता में राजनांदगांव की वैशाली को स्वर्ण, बेमेतरा की अन्नपूर्णा और मनेन्द्रगढ़ की बिन्ती को रजत

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल द्वारा कोरोना काल में प्रत्येक नागरिक में रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने, योग को जीवन में शामिल करने व इसके प्रचार प्रसार के उद्देश्य से योग विन्यासा ऑनलाइन योग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के 577 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें से टॉप 20 विजेताओं को आज योग दिवस के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के निवास बस्तर बड़ा में रायपुर के पूर्व महापौर प्रमोद दुबे व प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला द्वारा पुरस्कृत किया गया। आयोजक छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि इस प्रतियोगिता में राजनांदगांव की वैशाली टांक को स्वर्ण पदक, बेमेतरा की अन्नपूर्णा टिकरिया व मनेन्द्रगढ़ की बिन्ती अग्रवाल को संयुक्त रूप से रजत पदक तथा रायपुर की विजया साव व जसमीत भट्टी को संयुक्त रूप से कांस्य पदक प्रदान किया गया, इसके अतिरिक्त प्रथम 20 प्रतिभागी में मुकेश लोधी, सुनील, पंकज यादव, स्मिता सिंघल, अजय यादव, उमा चंद्रवंशी कवर्धा, रोहित मल्होत्रा, मनोज कुमार कोरिया, पंकज चंद्रवंशी, अंजली अग्रवाल दुर्ग, चंदन टोप्पो सूरजपुर, आनंद गुप्ता
हीना ठक्कर, निकिता जैन, राहुल शर्मा को प्रतीक चिन्ह व प्रमाणपत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया, प्रतियोगिता को सफल बनाने में योग ज्योति, नीलिमा जैन और मेजर सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, पुरस्कार वितरण में अमीन मेमन, अनीश श्रीवास्तव, धीरज गुप्ता व तुषार अग्रवाल भी उपस्थित रहे।