विस् अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने प्रदेशवासियों को रथ यात्रा की दी बधाई शुभकामनाएं

रायपुर 22 जून 2020 छत्तीशगढ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने जगगन्नाथ प्रभु जी की रथ यात्रा पर बधाई शुभकामनाएं दी है।

 विस् अध्यक्ष डॉ महंत ने कहा कि, छत्तीशगढ का यह सौभाग्य है कि भगवान जगगन्नाथ जी जीवंत स्वरूप इतिहास आज भी विद्द्यमान और जीवित है, उनके आशीर्वाद से ही छग राज्य की उन्नति सुख-समृद्धि प्रगतिमान है। महाप्रभु जी से प्रार्थना करता हु कि आप सभी के परिवार मे सुख समृद्धि खुशहाली आये और वर्तमान संकट कोरोना संक्रमण से समूचे मानव जगत का कल्याण करें।