मुख्यमंत्री से रायपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों की मुलाकात

रायपुर-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कल यहां राज्य अतिथि गृह पहुना में रायपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष दामू अम्बाडारे के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को बधाई और शुभकामनाएं दी। प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने के लिए की गई पहल के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। प्रतिनिधि मंडल ने प्रेस क्लब रायपुर के उपाध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर, महासचिव प्रशांत दुबे, संयुक्त सचिव कुमारी अंकिता शर्मा और गौरव शर्मा सहित प्रेस क्लब के अनेक पदाधिकारी और सदस्य शामिल थे।