खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कोरोना वॉरियर्स को किया सम्मानित

 रायपुर 23 जून 2020/ खाद्य संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत ने अम्बिकापुर के सर्किट हाउस में आयोजित कोरोना वारियर्स सम्मान समारोह में वैश्विक महामारी कोविड -19 संक्रमण की रोकथाम तथा बचाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, प्रशासनिक अधिकारी, सफाईकर्मी, समाज सेवी संस्था तथा मीडिया प्रतिनिधि को शाल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर नगर निगम अम्बिकापुर के सभापति श्री अजय अग्रवाल, पार्षद श्री आलोक दुबे, सहित अन्य जनप्रतिनिधि और कोरोना वॉरियर्स उपस्थित थे।