रायपुर,जरूरतमंद विद्यार्थियों को मदद करने वाली संस्था छत्तीसगढ़ ज़कात फाउंडेशन के स्टूडेंट सरफ़राज़ कुरैशी ने 93 प्रतिशत अंक हासिल करके संस्था को गौरवान्वित किया है । रायपुर निवासी मुमताज कुरैशी के पुत्र सरफ़राज़ ने रविवि परिसर स्थित शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में कक्षा 10वीं की पढ़ाई की। सरफ़राज़ को सभी विषय में डिस्टिंक्शन मिले हैं। परीक्षा परिणाम की जानकारी मिलते ही सरफ़राज़ के परिजनों, स्कूल शिक्षक और ज़कात फाउंडेशन परिवार के बीच खुशी का आलम है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ ज़कात फाउंडेशन द्वारा मुस्लिम समाज के लोगों से मिले ज़कात से जरूरतमंद विद्यार्थियों को आर्थिक मदद दी जाती है। इसके अलावा युवाओं और महिला समूहों को रोजगारमूलक प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। ज़कात की मदद से पढ़े अनेक विद्यार्थी आज इंजीनियरिंग करने के बाद नौकरी कर रहे हैं, वहीं अनेक महिलाएं रोजगार से जुड़कर अपना परिवार चला रहीं हैं।