छत्तीसगढ़ आई.ए.एस. एसोसिएशन जून माह में भी मुख्यमंत्री सहायता कोष में देगा एक दिन का वेतन

रायपुर,  छत्तीसगढ़ आई.ए.एस. एसोसिएशन द्वारा पिछले अप्रैल और मई माह की तरह जून माह भी एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने का निर्णय लिया गया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सी.के. खेतान ने इस आशय का पत्र मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को भेजकर निर्णय से अवगत कराया है।
श्री खेतान ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री की अगुवाई में जरूरतमंदों की सहायता के लिए हर संभव कार्य किए जा रहे हैं। इन कार्यों में सभी आई.ए.एस. अधिकारी भी टीम भावना से काम कर रहे हैं। राज्य के आई.ए.एस. अधिकारियों के साथ ही सभी अधिकारी-कर्मचारी कोरोना संकट से निपटने में अपना योगदान निभा रहे हैं।