क्राइम : थानों में उपलब्ध आर्म्स, एमुनेशन का निरीक्षण एव भौतिक सत्यापन किया गया

रायपुर। 24.06.2020 को पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर श्री आरिफ एच. शेख के मार्गदर्शन व अति पुलिस अधीक्षक शहर रायपुर श्री पंकज चंद्रा के नेतृत्व में उप पुलिस अधीक्षक लाइन रायपुर श्री मणिशंकर चंद्रा के द्वारा रक्षित आरक्षी केंद्र रायपुर में विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए आर्म्स, एमुनेशन का निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन का कार्य संपादित किया गया। उल्लेखनीय है कि जिले के थानों में उपलब्ध आर्म्स, एमुनेशन का निरीक्षण एव भौतिक सत्यापन का कार्य लगातार किया जा रहा है।