क्राइम : थाना कोतवाली क्षेत्र में अवैध रूप से जुआ खेलते कुल 06 आरोपी गिरफ्तार

 थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत सिद्धार्थ चैक स्थित धनगर गली के पास अवैध रूप से खिलाया जा रहा था जुआ।
 आरोपियों के कब्जे से 52 पत्ती तास एवं 43,510/- रूपयें नगदी किया गया जप्त।
 आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1857 के तहत् किया गया अपराध पंजीबद्ध।
 अवैध रूप से सट्टा/जुआ खिलाने वालों के विरूद्ध यह अभियान लगातार रहेगा जारी।

रायपुर। श्रीमान् पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आरिफ एच शेख के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री पंकज चन्द्रा के निर्देशन तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री डी सी पटेल के नेतृत्व में लगातार सट्टा/जुआ/नशा के खिलाफ अभियान जारी है इसी क्रम में दिनांक 23.06.2020 को सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत सिद्धार्थ चैक स्थित धनगर गली के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे है।

सूचना को नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री डी.सी.पटेल द्वारा गंभीरता से लिया जाकर एक विशेष टीम का गठन कर मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही की गई। रेड कार्यवाही के दौरान टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी 1. बद्री गुप्ता के पास से 5000/- रूपये फड़ से 10000/- रूपयें, 2. विनीत दास के पास से 4000/- रूपयंे फड़ से 6000/- रूपयें, 3. राजू गुप्ता के पास से 3200/- रूपयंे फड़ से 4000/- रूपयें, 4. नीरज अग्रवाल के पास से 4000/- रूपयें फड़ से 3000/- रूपयें , 5. सुशील गुप्ता के पास से 1000/- रूपयें फड़ से 3000/- रूपयें, 6. नसीर खान के पास से 10/- रूपयें फड़ से 500/- रूपयें कुल 43510/- रूपयें एवं 52 पत्ती तास जप्त किया गया। आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 13 जुआ एक्ट का पाये जाने से मौके पर गिरफ्तार कर प्रकरण जमानती होने से जमानत मुचलका पर रिहा किया गया। अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा/शराब बिक्री करने एवं जुआ सट्टा खिलाने वालों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

गिरफ्तार आरोपी

  1. बद्री पिता स्व. शारदा प्रसाद गुप्ता उम्र-45 वर्ष निवासी संजय नगर टिकरापारा रायपुर
  2. विनीत दास पिता अशोक दास उु्र-35 वर्ष निवासी टिकरापारा लक्ष्मी नगर रायपुर
  3. राजू गुप्ता पिता स्व. दुर्गा प्रसाद गुप्ता उम्र-48 वर्ष साकिन सिद्वार्थ चैक रायपुर
  4. नीरज अग्रवाल पिता अशोक अग्रवाल उम्र-32 वर्ष साकिन संजय नगर रायपुर
  5. सुशील गुप्ता पिता आर.एस. गुप्ता उम्र-35 वर्ष साकिन संतोषी नगर रायपुर
  6. नसीर खान पिता सालीन खान उम्र-40 वर्ष साकिन संतोष नगर रायपुर
    आरोपियों को पकड़ने मंे निरीक्षक आर के पात्रे थाना प्रभारी कोतवाली, आरक्षक निहाली साहू, तोषित सिंह, अनिल राजपूत, दीपक ठाकुर, का विशेष योगदान रहा।