मंत्री अमरजीत भगत ने मछली नदी में नवनिर्मित पुल का किया उद्घाटन

 
रायपुर, 24 जून 2020/ खाद्य एवं संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत ने आज सरगुजा जिले के मैनपाट जनपद के टाईगर पाईंट के पास मछली नदी में नवनिर्मित पुल का उद्घाटन किया। यह पुल सह सड़क लोक निर्माण विभाग द्वारा करीब 80 लाख रूपए की लागत से बनायी गई है। गौरतलब है कि इस नदी में निर्मित पुल काफी पुराना होने के कारण क्षतिग्रस्त होकर टूट गया था जिसे लोक निर्माण विभाग द्वारा नया पुल बनया गया है। इस पुल के बन जाने से अब आवागमन सुगम होगी। इस अवसर पर कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।