कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोना का कहर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है, जिसके चलते पश्चिम बंगाल की सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है. जिसके बाद अब पश्चिम बंगाल में 31 जुलाई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. हालाकिं इस दौरान छुट बढ़ा दी गई है. जानकारों की माने तो सरकार ने ऐसा फैसला मरीजो की संख्या में बढ़ोतरी होने की बाद लिया है. इस समय राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या अब लगभग 15 हजार के पास पहुंच गई है.
लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला लेने से पहले पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई। इस मीटिंग में कोरोना के ताजा मामले और राज्य के हालात को लेकर चर्चा की गई। इस मीटिंग के बाद ममता बनर्जी सरकार ने लॉकडाउन लागू करने का फैसला कर लिया। बताया गया है कि कुछ छूट और तय शर्तों के साथ ही अब 31 जुलाई तक लॉकडाउन लागू रहेगा।