नया रायपुर क्षेत्र में सड़क दुर्घटना की रोकथाम एवं अपराधों पर नियंत्रण हेतु पुलिस का जन जागरूकता अभियान

नया रायपुर क्षेत्र में सड़क दुर्घटना की रोकथाम एवं अपराधों पर नियंत्रण हेतु पुलिस का जन जागरूकता अभियान

तेज रफ्तार व स्टंट करने तथा सुनसान इलाकों में जाने से बचने हेतु फ्लेक्स लगाकर कर रहे जागरूक

रायपुर : नया रायपुर क्षेत्र में आबादी बढ़ने के साथ-साथ वाहन चालकों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है किंतु कुछ शरारती एवं अपराधिक तत्वों द्वारा नया रायपुर क्षेत्र के सुनसान क्षेत्रों एवं सड़कों पर तेज रफ्तार एवं स्टंट करते पाया गया साथ ही सुनसान इलाकों का फायदा उठाकर अपराधिक तत्वों द्वारा अपराधिक गतिविधिया घटित किए जाने के संबंध में सूचना प्राप्त होने पर पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर श्री आरिफ शेख के निर्देशानुसार रायपुर पुलिस द्वारा ऐसे सुनसान एवं एकांत मार्गों पर जाने से बचने एवं तेज रफ्तार बाइक स्टंट ना करने संबंधी बैनर फ्लेक्स लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है