रायपुर पुलिस ने जारी की साइकिलिस्ट के लिए एडवाइजरी

रायपुर पुलिस ने जारी की साइकिलिस्ट के लिए एडवाइजरी

शहर के साइकिलिस्टो का बैठक लेकर दिए गए निर्देश

देर रात्रि नेशनल हाईवे स्टेट हाईवे तथा सुनसान इलाकों में जाने से बचें तथा महिलाएं महंगे आभूषण पहनकर साइकिलिंग ना करने की दी सलाह

रायपुर : लॉकडाउन खुलने के पश्चात राजधानी रायपुर में साइकिलिंग का क्रेज बढ़ने के साथ ही साथ साइकिलिस्टो की संख्या में भी भारी वृद्धि हुई जो शहर के भीतर भीड़भाड़ क्षेत्रों में सिग्नल लगे चौक चौराहो मैं खतरनाक ढंग से साइकिलिंग कर रहे हैं ऐसे साइकिलिस्टो की सुरक्षा एवं अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से रायपुर पुलिस द्वारा शहर के साइकिलिस्ट क्लब के सदस्यों का बैठक आयोजित कर साइकिलिंग के लिए एडवाइजरी जारी की गई!

पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर श्री आरिफ शेख के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर श्री पंकज चंद्रा द्वारा रायपुर जिले के साइकिलिस्ट क्लब के सदस्यों का बैठक आयोजित कर साइकिलिंग करने वाले चालको हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए!

राजधानी में बढ़ते सायकल क्रेज के बाद रायपुर पुलिस ने जारी की एडवाइजर:-

  • रिंगरोड और हाईवे एवं स्टेट हाइवे पर साइकलिंग न करें!
  • संध्या 06 बजे से रात साढ़े 8 बजे तक कर ही करे साइकलिंग
  • एयरपोर्ट रोड पर सर्विस लेन मे साइकलिंग करें
  • व्यस्तम शहरी बाजारों की सड़कों पर साइकलिंग न करें
  • महंगे आभूषण पहनकर साइकलिंग न करें
  • हेडफोन और ईयरफोन लगाकर सायकल चलाने वालों पर होगी कार्यवाही
  • साइकिलिंग के दौरान स्टंट न करें
  • साइकलिंग के दौरान सुरक्षा के पूरे मापदंडों रिफ्लेक्टिव जैकेट रिफ्लेक्टिव लाइट हेलमेट का प्रयोग करते हुए साइकलिंग करें
  • शहर के भीतर खाली पड़े खेल मैदानों पर साइकिलिंग करें
  • शासकीय और सार्वजनिक गार्डनों पर साइकलिंग न करें
  • साइकलिंग के दौरान यातायात के नियमो का पालन करने के निर्देश..