वन विभाग द्वारा पौधों की घर पहुंच सेवा की शुरूआत

रायपुर, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप और वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के निर्देशन में वन विभाग द्वारा राज्य में 25 जून से जिला मुख्यालयों में निवासरत नागरिकों के लिए पौधों की घर पहुंच सेवा की शुरूआत की जा रही है। इसके तहत प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री राकेश चतुर्वेदी ने बताया कि निःशुल्क पौधा प्रदाय योजना के तहत वनमण्डल के अंतर्गत जिला मुख्यालयों में निवासरत नागरिक पौधरोपण के लिए पौधों की मांग संबंधित वन विभाग के अधिकारी से कर सकते है। पौधों की घर पहुंच सेवा हेतु संपर्क के लिए जिलेवार अधिकारियों के मोबाइल नंबर इस प्रकार हैं:-