हल्की बारिश होने से आमजन को उमस से मिली राहत

अर्जुनी – मानसून के आगमन के साथ ही अंचल में सोमवार व मंगलवार लगातार दो दिन बारिश होने के बाद दो दिन लोगो को पुनः उमस का अहसास होने लगा था किंतु शुक्रवार को मौसम की आंख मिचौली से लोग बारिश होने का कयास लगाते रहे वही शुक्रवार शाम होने के दरमियान मौसम ने करवट बदलते हुए तेज बिजली व गर्जना के साथ हल्के फुल्के बारिस के से मौषम को और भी खुशनुमा बना दिया जिससे लोगो को उमस से छुटकारे के साथ ठंडकता का अहसास होने लगा।