कांग्रेस के नेतागण सत्ता के हनक में लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे : भाजपा

रायपुर। भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का गैरजिम्मेदाराना व्यवहार छत्तीसगढ़ प्रदेश को भारी पड़ रहा है. पहले कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया ने महामारी एक्ट का उल्लंघन किया अब कांग्रेस विधायक ने अपने व्यवहार के कारण कई लोगो के जीवन को संकट में डाल दिया है। उन्होंने कहा कि किरिगस्तान से लौटे छात्र को विधायक पिता अपने रसूख के दम पर कभी घर कभी हॉटल लेकर घूमते रहे जिससे घर, होटल व अपने क्षेत्र के कई लोगों को संक्रमण के दायरे में ला दिया है ।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कांग्रेसियों का ऐसा व्यवहार गैर जिम्मेदाराना है और महामारी एक्ट के खुला उल्लंघन है। भाजपा जब प्रश्न करती है तो कहते है कि भाजपा को नियम की जानकारी नही है लेकिन नियम नही बताते। नियम की सूचना लगातार चौक चौराहे पर चोंगे से बताया जा रहा है कि कोई भी दिल्ली या विदेश से आएगा तो वह 14 दिन क्वारन्टीन होगा और अपनी यात्रा विवरण की जानकारी छुपाने या उनके जानने वाले ऐसा करते है तो वो भी महामारी एक्ट की विभिन्न धाराओं पर अपराधी होंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों पर यह एक्ट लागू नही होता क्योंकि सैया भये कोतवाल तो डर काहे का। कांग्रेसी से नियमों का पालन करने की अपेक्षा करना बेमानी है।