छाया वर्मा को सांसद रत्न पुरस्कार मिलने पर शहर कांग्रेस ने दी बधाई – गिरीश दुबे,

रायपुर 27 जुन 2020 राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, को सांसद रत्न का पुरस्कार मिलने पर शहर कांग्रेस ने बधाई दी इस अवसर पर उनको शाॅल, पुष्पगुच्छ एवं कांग्रेस का गमछा पहना कर उनका अभिनंदन किया गया। शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहां कि हमारे लिए ये गर्व का विषय है, कि प्रदेश की महीला सांसद को यह पुरस्कार मिला है, दुबे ने कहां कि मुख्यमंत्री भुपेश बघेल प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम का आभार जिन्होने छाया वर्मा को राज्यसभा में नेतृत्व के लिए भेजा है, शहर प्रवक्ता बंशी कन्नौजे ने बताया कि सांसद रत्न के 11वें संस्करण में यह पुरस्कार राज्यसभा के दो सदस्यों को दिया जाना है, जिसके लिए छत्तीसगढ़ से छाया वर्मा, एवं उत्तर प्रदेश से विषंभर प्रसाद निषाद का नाम शामिल है, इस अवसर पर ब्लाॅक अध्यक्ष सुनिता शर्मा, सुमित दास, प्रशांत ठेंगडी, नवीन चंद्रकार, सहदेव व्यवहार, कामरान अंसारी, देवकुमार साहु, अशोक ठाकुर, माधव साहु, दाउलाल साहु, शब्बीर खान, नवीन केशरवानी, गौतम यादव, संदीप बारले, दिवाकर साहु, प्रणव ठाकुर, मुन्ना सोनकर, सागर दुलानी, आदि कांग्रेसजन उपस्थित थें।