भाजपा की वर्चुअल रैली 28 जून को

रायपुर। छत्तीसगढ़ बीजेपी 28 जून को एक बड़ी वर्चुअल रैली करने जा रही है जिससे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संबोधित करेंगे इस रैली के जरिए भाजपा तीन लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं समेत दस लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रख रही है इस संबंध में आज एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस की गई जिसमें भाजपा के शीर्ष नेताओं जिसमें प्रदेश अध्यक्ष विष्णु सहाय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडे रामविचार नेताम बृजमोहन अग्रवाल राजेश मूरत सहित कई दिग्गज नेता ने संयुक्त रूप से कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार का 1 साल का कार्यकाल बेहद शानदार रहा फिर चाहे बाद जम्मू-कश्मीर को धारा 370 से मुक्त करने की बात हो या फिर राम मंदिर बनाने की सभी जगहों पर ऐतिहासिक कदम मोदी सरकार ने उठाया है उन्होंने कहा कि लगातार वर्चुअल रैली और जन संवाद के कार्यक्रम में ना सिर्फ कार्यकर्ता बल्कि आम लोग भी जोड़ रहे हैं क्योंकि लोग भाजपा और भाजपा के कार्यों को पसंद कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी कि मोदी सरकार मोदी सरकार की उपलब्धियों को लाखों लोगों तक पहुंचाने का काम भाजपा के कार्यकर्ता कर रहे हैं वही जनसंवाद कार्यक्रम और वर्चुअल रैली के जरिए भी केंद्र की उपलब्धियों और प्रदेश सरकार की विफलताओं को लोगों तक पहुंचाने में बीजेपी अपनी पूरी ताकत जो करेंगे उन्होंने बताया कि कांग्रेस की सरकार ने लोक लुभावने वादे कर सरकार तो बना ली लेकिन उनमें से एक भी वादे उन्होंने पूरे नहीं किए सरकार की इन्हीं विफलताओं को भारतीय जनता पार्टी और उनके कार्यकर्ता लोगों के बीच पहुंचाएंगे.