स्कूल शिक्षा मंत्री ने मेघावी छात्र असद इकबाल को सम्मानित किया

रायपुर, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह ने सूरजपुर जिले के भ्रमण के दौरान माध्यमिक शिक्षा मण्डल की बोर्ड परीक्षा कक्षा दसवीं के घोषित रिजल्ट सूची में छटवां स्थान प्राप्त करने वाले नगर पंचायत जरही के मेधावी छात्र असद इकबाल को सम्मानित किया। उन्होंने नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों को छाता तथा पीपीई किट प्रदान किया। इस अवसर पर नगर पंचायत प्रतापपुर अध्यक्ष कंचन सोनी, शक्कर कारखाना अध्यक्ष विद्यासागर सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।