नवपदस्थ एसपी अजय यादव आज लेंगे चार्ज

रायपुर । राजधानी के नवपदस्थ एसपी अजय यादव सुबह 10.15 बजे अपना पदभर ग्रहण करेंगे। इस दौरान डीआईजी आरिफ़ शेख एसपी रायपुर के पद से कार्यमुक्त होंगे। बतादें डीआईजी आरिफ़ शेख को ईओडब्लू-एसीबी की जिम्मेदारी दी गई है.