सोनी सब का ‘तेरा क्‍या होगा आलिया’ नये एपिसोड और नई एंट्रीज के साथ वापस लौट रहा है

सोनी सब के शोज़ के फैन्‍स के लिये अब शानदार समय आने वाला है क्‍योंकि सारे शोज़ की शूटिंग शुरू हो चुकी है और जल्‍द ही उनके नये एपिसोड आने वाले हैं। सोनी सब का हल्‍का-फुलका फैमिली एंटरटेनर ‘तेरा क्‍या होगा आलिया’ के भी नये एपिसोड की शूटिंग शुरू हो चुकी हैं, लेकिन नई दिलचस्‍प कहानी के साथ।

आलिया और तारा के जीवन में एक नया अध्‍याय शुरू होने वाला है। वहीं, इस शो में छवि पाण्‍डे और नीलू कोहली क्रमश: तारा और सौदामिनी के रूप में नज़र आयेंगी। ‘तेरा क्‍या होगा आलिया’ शो आगरा में ‘ज्ञानसरोवर स्‍कूल’ में काम करने वाले टीचर्स, आलिया (अनुषा मिश्रा) आलोक (हर्षद अरोड़ा) और तारा के इर्द-गिर्द घूमता है।

आलिया और तारा के जीवन में एक बड़ा ही नाटकीय मोड़ आने वाला है क्‍योंकि वे दोनों अपनी-अपनी प्रोफेशनल जिंदगी में नयी जिम्‍मेदारियां उठाने की तैयारी कर रही है। एक ही स्‍कूल में टीचर होने की वजह से आलिया और तारा के बीच वाइस-प्रिंसिपल की कुर्सी के लिये लड़ाई हो रही है। लेकिन, नई प्रिंसिपल, सौदामिनी के नेतृत्‍व में यह स्‍कूल दो हिस्‍सों में बंटने वाला है- हिन्‍दी मीडियम और अंग्रेजी मीडियम। नीलू कोहली, अभिनीत सौदामिनी एक सख्‍त प्रिंसिपल है। वह वही करती है जो बिजनेस के लिये सबसे बेहतर होता है। चूंकि, स्‍कूल दो हिस्‍सों में बंट चुका है, आलिया हिन्‍दी-मीडियम सेक्‍शन की वाइस-प्रिंसिपल है और अब तारा की भूमिका निभा रहीं, छवि पाण्‍डे अंग्रेजी-मीडियम सेक्‍शन की वाइस-प्रिंसिपल है।

इस शो के कलाकारों में नये जुड़ने वालों में सिर्फ छवि और नीलू ही नहीं हैं। इस बंटवारे से, कहानी में नये टीचर्स भी शामिल होंगे। बेहद खूबसूरत शाइनी दीक्षित, काव्‍या क्लिंटन का किरदार निभायेंगी, जोकि फ्रेंच और हिस्‍ट्री की टीचर है। वह लंदन से है, क्‍योंकि उसके पिता ब्रिटिश हैं और मां भारतीय है। उसने यूके से ग्रेजुएशन की पढ़ाई भी की है और वह भारतीय कल्‍चर को सीखने हिन्‍दुस्‍तान आयी है। कहानी में ग्‍लैमर का तड़का लगाने के लिये शामिल हो रही हैं आर्विका गुप्‍ता, जोकि मैथ्‍स टीचर की भूमिका में हैं- ‘वाई’ यानी याशिका गुप्‍ता। उसे अपना असली नाम पसंद नहीं और इसलिये वह ‘वाई’ कहलाना पसंद करती है। ‘वाई’ एक मिडिल-क्‍लास परिवार में जन्‍मी है, लेकिन उसे इस बात पर बहुत ही शर्म महसूस होती है। इसलिये वह उच्‍च वर्ग के लोगों की तरह अपना रहन-सहन दिखाना पसंद करती है।

तारा की भूमिका निभा रहीं, छवि पाण्‍डे कहती हैं, ‘’मैं ‘तेरा क्‍या होगा आलिया’ में तारा के रूप में आने के लिये काफी उत्‍सुक हूं। शूटिंग के बीच काफी लंबा अंतराल हो चुका है और मुझे उसकी बड़ी याद आ रही थी। यह मेरे लिये नई शुरुआत की तरह है, क्‍योंकि मैं इस मुश्किल समय के बाद एक नये शो में काम करने वाली हूं और मुझे पूरा विश्‍वास है कि सभी कलाकारों के साथ काम करना मजेदार होने वाला है। तारा का किरदार काफी सौम्‍य है और अब वह स्‍कूल के अंग्रेजी मीडियम सेक्‍शन की वाइस-प्रिंसिपल होने वाली है। इ‍सलिये, मैं वाकई इस किरदार को निभाने के लिये काफी उत्‍सुक हो रही हूं और उम्‍मीद करती हूं कि दर्शकों को भी मजा आयेगा।‘’

सौदामिनी का किरदार निभा रहीं, नीलू कोहली कहती हैं, “सौदामिनी ने नयी प्रिंसिपल के रूप में स्‍कूल जॉइन किया है और जैसे ही वह स्‍कूल में आयी उसने उसे दो हिस्‍सों में बांट दिया। सौदामिनी के आने से काफी सारा बदलाव होने वाला है और यह निश्विचत रूप से दर्शकों को पसंद आयेगा। यह वाकई बहुत दमदार किरदार है। सौदामिनी नियम बनाती है, वह एक लीडर की तरह है और बिजनेस की समझ रखने वाली महिला है। मुझे इस किरदार को निभाने का बेसब्री से इंतजार है। मुझे उम्‍मीद है कि यह परदे पर भी काफी अच्‍छा नज़र आयेगा।‘’

और अधिक जानने के लिये, बने रहिये ‘तेरा क्‍या होगा आलिया’ के साथ, क्‍योंकि यह अपने नये एपिसोड के साथ हाजिर होने वाला है, सिर्फ सोनी सब पर