नई दिल्ली : प्रधानमंत्री के भाषण पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसा है. ओवैसी ने कहा की मोदी जी को चीन पर बोलना था चना पर बोल गए. अपन ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए भाषण पर तंज कसा और भाषण में बोए गए चने के विषय पर कहा आज चीन पर बोलना था, बोल गए चना पर. दरअसल, इसी की जरूरत भी थी क्योंकि आपके अनियोजित लॉकडाउन ने कई लोगों को भूखा छोड़ दिया है.
ओवैसी ने त्योहारों का जिक्र करते हुए भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसा ओवैसी ने कहा, “आपने आगामी महीने में पड़ने वाले कई पर्व-त्योहारों का नाम लिया लेकिन बकरीद को भूल गए. चलिए, फिर भी आपको पेशगी ईद मुबारक.”