अभनपुर: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 36303 रुपए जमा किए

अभनपुर।कोरोना वायरस महामारी का रूप लेकर अनवरत बढ़ते ही जा रहा है।शासन द्वारा इससे बचने लॉकडाउन घोषित करने से लोगों को जीवन-यापन में परेशानी होने लगी।प्रभावित लोगों की सेवा के लिए दानदाताओं ने बढ़-चढ़ कर सामने आए और अपनी ओर से व शासन- प्रशासन के साथ समन्वय बनाते हुए हरसंभव मदद किये।इसी तारतम्य में माननीय मुख्यमंत्री जी के आह्वान,पूर्व मंत्री व विधायक श्री धनेंद्र साहू के निर्देश पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी अभनपुर के अध्यक्ष श्री टिकेन्द्र बघेल के नेतृत्व में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान स्वरूप 36303 ₹ राशि एकत्र की।

जिसे अभनपुर ब्लाक अध्यक्ष श्री टिकेन्द्र बघेल,ब्लाक महामंत्री श्री फतीस साहू,पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री दानी राम साहू,जिला उपाध्यक्ष श्री रति राम साहू,विधायक प्रतिनिधि चंद्रहास साहू,अभनपुर ब्लाक सचिव श्री प्रशांत सिंह ठाकुर,पूर्व सरपंच बेन्द्री श्री विमल साहू,पूर्व सरपंच श्री भारत पाल शिवनी ने जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंचकर जिला अध्यक्ष श्री उधो राम वर्मा को चेक द्वारा प्रदान किया गया।

जिला अध्यक्ष श्री उधो राम वर्मा ने इसके लिये ब्लाक कांग्रेस कमेटीअभनपुर के सभी दानदाताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किये।

अध्यक्ष श्री टिकेन्द्र बघेल ने यह जानकारी देते हुए अपील किया कि अभी भी लोग संक्रमण से जूझ रहे है,उनके इलाज ,देखभाल व सहयोगार्थ आगे आकर योगदान देवें।