राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने श्रीफल एवं शॉल दे कर चिकित्सको का किये सम्मान

एम्स हॉस्पिटल,आंबेडकर अस्पताल,,डीकेएस अस्पताल एवं विधानसभा के समस्त चिकित्सकों का किया गया सम्मान

चिकित्सको को सलाम चिकित्सक हमारे देश की अमूल्य धरोहर है जो अपने जान की परवाह किये बिना लगातार मरीजों की करते है सेवा

युही नही मिला चिकित्सको को भगवान का दर्जा कोरोना काल मे भी अपने जान की परवाह किये बिना मरीजों की किये दिनरात सेवा-विकास उपाध्याय

रायपुर/01 जुलाई 2020 आज छत्तीसगढ़ राज्य के साथ ही पूरा भारत मना रहा है चिकित्सक दिवस।आज चिकित्सक दिवस के अवसर पर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय स्वयं एम्स हॉस्पिटल,आंबेडकर अस्पताल,डीकेएस अस्पताल एवं पश्चिम विधानसभा में स्वयं घुम-घुम कर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रो में जनरल चिकित्सक से लेकर अर्थोपीडिसियन,पीडियाट्रिक्स,न्यूरो चिकित्सक एवं सभी प्रकार के चिकित्सकों का श्रीफल एवं शॉल देकर किये सम्मान।पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने चिकित्सको का सम्मान करते हुए कहा कि चिकित्सको को युही नही मिला है भगवान का दर्जा चिकित्सको ने आज इस कोरोना काल मे भी अपने ओर अपने परिवार की चिंता किये बिना लगातार बिना डर के मरीजों की किये सेवा यही वो चिकित्सक है जिनके कारण हर मरीज स्वस्थ होकर बिना किसी डर के अपने काम मे लगा हुआ है।कोरोना काल मे चिकित्सक फ्रंट लाइन में आये है इस कोरोनाकाल में भी चिकित्सक बिना किसी डर के कोरोना वारियर्स बनकर अपने जान की परवाह किये बिना समर्पण भाव से संक्रमित मरीजों का इलाज भी किये अपितु आम लोगो को भी इनके प्रति जागरूक भी किये है।कोरोना काल मे जब प्रत्येक व्यक्ति एवं मरीज डरे हुए थे तब इन्ही चिकित्सको ने दिन रात, बिना रुके एक जैसे मेहनत कर संक्रमित मरीजों को ठीक करने का काम किये है।चिकित्सक हमारे देश की अमूल्य धरोहर हमारी पूंजी है जिस पर हमें गर्व है ऐसे चिकित्सको को दिल से सलाम विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि चिकित्सा दिवस के अवसर पर चिकित्सको को सलाम कर एम्स हॉस्पिटल,आंबेडकर अस्पताल,डीकेएस अस्पताल एवं विधानसभा के समस्त चिकित्सको का श्रीफल एवं शॉल दे कर किया गया सम्मान।चिकित्सक दिवस पर एम्स हॉस्पिटल के डॉ.नागरकर, आंबेडकर अस्पताल के विवेक चौधरी,डॉ.मनोज लाहोटी डॉ.मनोज अग्रवाल,डॉ.केशरवानी,डॉ.नितिन गोयल,डॉ.सुरेंद्र शुक्ला,डॉ.हेमंत शर्मा,डॉ.प्रकाश भागवत,डॉ.एसके अहलूवालिया,डॉ.कंचन अहलूवालिया,डॉ.गौरव अहलूवालिया,डॉ.राकेश दुबे,डॉ.राहुल अहलूवालिया डॉ.अल्ताफ मीर,डॉ.प्रशांत कढ़ी,डॉ.रुचि दुबे,डॉ.आरके साहू,डॉ.विकास अग्रवाल,डॉ.विकास पाठक एवं समस्त चिकित्सको का किया गया सम्मान।