पेट्रोल डीज़ल के बढ़ते दामो को लेकर कांग्रेस का ब्लाकस्तरीय धरना कल से-गिरीश दुबे

रायपुर 1 जुलाई 20 पेट्रोल डीज़ल के बढ़ते दामोंको लेकर कांग्रेस अब ब्लाक स्तर पर धरना देगी।शहर प्रवक्ता बंशी कन्नौजे ने जानकारी दी की यह प्रदर्शन कल दिनांक 2 जुलाई से 4 जुलाई तक शहर के अंतर्गत आने वाले समस्त 12 ब्लाकों में आयोजित की जाएगी।जिसकी शुरुआत कल शहीद पंकज विक्रम ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा पचपेड़ी नाका चौक में शाम 5 बजे से 7 बजे तक एवं गुरुघासीदास ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा शहीद भगत सिंह चौक में दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक आयोजित की जाएगी।जिसमें कांग्रेस के वरिष्ट नेता गण उपस्थित रहेंगे।