लोगों की समस्याओं का त्वरित हो निराकरण : मोहम्मद अकबर

रायपुर, वन, आवास एवं पर्यावरण, मंत्री तथा कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर आज बुधवार को कबीरधाम जिला कार्यालय में अनलॉक के बाद पहली बार आयोजित जनदर्शन में जनता से रूबरू हुए। जनदर्शन कार्यक्रम में उन्होंने कबीरधाम वासियों से मुलाकात कर एक-एक कर उनकी समस्याओं और मांगों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मौके पर ही संबधित विभाग के अधिकारियों को आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करने तथा समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश दिए।
जनदर्शन में पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर, कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा, कवर्धा पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा, पुलिस अधीक्षक, डीएफओ, जिला पंचायत सीईओ एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। जनदर्शन में कबीरधाम जिले के कवर्धा, बोड़ला, पंडरिया तथा सहसपुर लोहारा विकासखण्ड के ग्रामीणजन तथा जनप्रतिधि शामिल हुए। आवेदकों द्वारा ग्राम पंचायतों में गौठान निमार्ण की मांग की गई। इसके अतिरिक्त ग्रामीणों द्वारा सीसी सड़क, नए ट्रांसफार्मर, इलाज के आर्थिक सहायता, पीएम आवास, पेयजल के लिए हैण्डपम्प की मांग की गयी।