क्राइम :थाना आजाद चैक क्षेत्रांतर्गत हुये चाकूबाजी के 02 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

रायपुर। दिनांक 01.07.2020 थाना आजाद चैक को दूरभाष के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आमातालाब के पास चाकूबाजी की घटना हुई है जिसमें कृष्णा यादव को चाकू मारा गया है जिसे अस्पताल लेकर गये हैं, सूचना पर तस्दीक हेतु थाना आजाद चैक से टीम वी.वाय. अस्पताल गये जहां पर प्रार्थी संजय यादव ने बताया कि आज दिनांक 01.07.2020 के शाम करीबन 07.00 बजे वह घर में था उसी समय सूचना मिली कि उसके चाचा कृष्णा यादव को धर्मेंद्र निषाद एवं जितेंद्र निषाद आमा तालाब पार में चाकू मारे हैं चाचा को इलाज हेतु अस्पताल लेकर गए हैं सुनकर यशवंत अस्पताल पहुंचा तो पता चला वी वाय अस्पताल ले गए हैं। वी वाय अस्पताल कमल विहार पहुंचा देखा, प्रार्थी के चाचा ने बताया कि योगेश चैहान के साथ आमातालाब के पार में बैठा था उसी समय करीब शाम 07.00 बजे धर्मेंद्र निषाद अपने भाई जितेंद्र निषाद के साथ आया और पुरानी रंजिश के कारण चाकू से पेट में दो बार मारा, प्रार्थी जब छुड़ाने की कोशिश किया तो उसे भी बांयी गर्दन में चाकू मारा है।

दिनदहाड़े उक्त चाकूबाजी की घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चैक एवं थाना प्रभारी आजाद चैक को फरार आरोपियेां की गिरफ्तारीे हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, जिस पर नगर पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी द्वारा थाना आजाद चैक से एक विशेष टीम गठित कर लगाया गया। टीम द्वारा आरोपियों के संबंध में पतासाजी कर उनके छुपने के सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर अंततः आरोपियेां धर्मेंद्र निषाद एंव जितेन्द्र निषाद को पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपियेां के द्वारा बताया गया कि पूर्व में कृष्णा यादव के साथ विवाद हुआ था जिसके कारण आरोपियेां ने मारपीट किया। आरोपियों के विरूद्ध थाना आजाद चैक में अपराध क्रमांक 141/2020 धारा 307, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा है।
गिरफ्तार आरेापी

  1. धर्मेन्द्र निषाद पिता विश्राम निषाद उम्र 24 साल निवासी साकेत बगीचा पारा रामकुण्ड थाना आजाद चैक जिला रायपुर
  2. जितेन्द्र निषाद पिता विश्राम निषाद उम्र 27 साल निवासी साकेत बगीचा पारा रामकुण्ड थाना आजाद चैक जिला रायपु