उत्तरप्रदेश : कानपुर में पुलिस पर बदमाशो ने चलाई गोली, 8 पुलिसकर्मी शहीद

File Photo

कानपुर : उत्तरप्रदेश पुलिस पर बदमाशो ने गोलिया चलाई है जिससे 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जब पुलिस चौबेपुर थाना क्षेत्र के विकरू गांव में दबिश देने पहुंची तब बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं. इस गोलीबारी में बिल्‍हौर के सीओ समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं. एसओ बिठूर समेत 6 पुलिसकर्मी गम्भीर रूप से घायल हैं. सभी घायल पुलिसकर्मियों को गंभीर हालत में रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बदमाश विकास दुबे और उसके साथियों ने छतों से पुलिस टीम पर गोलियां बरसाईं. इस हमले के बाद बदमाशों ने पुलिस के असलहे भी लूट लिए. जानकारी के मुताबिक, विकास दुबे ने थाने में घुसकर राज्यमंत्री की हत्या की थी. एडीजी कानपुर जोन, आईजी रेंज एसएसपी कानपुर समेत भारी पुलिस फ़ोर्स मौके पहुंच गए हैं.

घटना के बाद सीएम योगी ने बदमाशों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इसके बाद उनकी गिरफ्तारी को लेकर ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही है