कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए 1.50 लाख रूपए का चेक मुख्यमंत्री को भेंट

रायपुर,  मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में एमएम फिश फीड कल्टीवेशन प्राईवेट लिमिटेड माना के संचालक सर्वश्री सुखदेव मंडल, कैलाश मंडल एवं दिपांकर मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। संचालकों ने छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को कोरोना से प्रभावित लोगों की मदद के लिए अपनी ओर से 1 लाख 50 हजार रूपए की सहायता राशि का चेक भेंट किया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने एमएम फिश फीड कल्टीवेशन प्राईवेट लिमिटेड माना के संचालकों द्वारा प्रदत्त सहयोग राशि के लिए धन्यवाद दिया।