विद्या बालन की फिल्म शकुंतला देवी ओटीटी प्लैटफॉर्म ऐमजॉन प्राइम पर 31 जुलाई 2020 को रिलीज होगी। ऐमजॉन ने फिल्म के ग्लोबल प्रीमियर का अनाउंसमेंट कर दिया है। विद्या ने अपने ट्विटर हैंडल पर 1 मिनट का एक वीडियो शेयर कर फिल्म के अनाउंसमेंट की जानकारी मैथ्स पजल के जरिए दी। बता दें, डायरेक्टर अनु मेनन की इस फिल्म में विद्या मशहूर भारतीय गणितज्ञ शकुंतला देवी किरदार निभा रही हैं जिन्हें ह्यूमन कंप्यूटर भी कहा जाता है।
फिल्म में सान्या मल्होत्रा भी शकुंतला की बेटी के रोल में हैं जिनका अपनी मां के साथ गहरा रिश्ता रहा है। इसके अलावा फिल्म में जीशू सेनगुप्ता और अमित साध भी अहम किरदारों में हैं। पहले यह बायॉपिक 8 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी लेकिन कोविड-19 के कारण ऐसा नहीं हो सका।