मुख्यमंत्री से नगर माता बिन्नी बाई सोनकर स्कूल के विद्यार्थियों ने की मुलाकात

 रायपुर, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में राजधानी रायपुर के भाठागांव स्थित नगर माता बिन्नी बाई सोनकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के 4 छात्र-छात्राओं ने मुलाकात की। इस दौरान व्याख्याता श्री बिहारी लाल शर्मा ने बताया कि इन विद्यार्थियों में से कक्षा 12वीं में एक और 10वीं में 3 विद्यार्थियों ने नगर माता हायर सेकेण्डरी स्कूल में सर्वोच्च अंक हासिल किया है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इन विद्यार्थियों को अपने स्कूल में सर्वोच्च अंक से उत्तीर्ण होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी। 
        मुख्यमंत्री श्री बघेल ने मौके पर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वे आगे भी निरंतर ऊंचाईयों को हासिल करने के लिए सतत प्रयत्नशील रहें और क्षेत्र तथा समाज का नाम रोशन करें। इन विद्यार्थियों में नगर माता बिन्नी बाई हायर सेकेण्डरी स्कूल से कक्षा 12वीं में सर्वोच्च अंक में उत्तीर्ण श्री देवा सोनकर तथा कक्षा 10वीं में सर्वोच्च अंक से उत्तीर्ण श्री वीरेन्द्र सोनकर, कु. यस्मिता सोनकर तथा श्री मन्नूलाल सोनकर शामिल थे।