मुख्यमंत्री से मरार पटेल समाज ने की सौजन्य मुलाकात

 रायपुर,मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में श्री रामकुमार पटेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ मरार पटेल समाज के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने मुलाकात के दौरान मरार समाज के प्रतिनिधि मंडल को अवगत कराया कि राज्य में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा हरेली त्यौहार से गोधन न्याय योजना की शुरूआत की जा रही है। सुराजी गांव योजना और गोधन न्याय योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ की ग्रामीण परम्पराओं के अनुरूप गांवों में एक ऐसी प्रणाली विकसित करने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिसमें गांवों के सभी लोगों की भागीदारी होगी। इसके तहत किसान एक फसल के अलावा दूसरी फसल भी आसानी से ले सकेंगे। इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में सर्वश्री प्रमोद पटेल, देवचरण पटेल, मोती पटेल, प्रेम पटेल, भूपेन्द्र पटेल, राजेश पटेल तथा गीताराम पटेल आदि शामिल थे।