कानपुर एनकाउंटर के लिए योगी आदित्यनाथ की ‘ठोक देंगे’ पॉलिसी जिम्मेदार : ओवैसी

नई दिल्ली : कानपुर एनकाउंटर की आज अभी ठंडी भी नहीं हुई है की उसमे आग का काम करने वाले बयां आने शुरू हो गए है. कानपुर एनकाउंटर को लेकर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट किया है. ओवैसी ने अपने ट्वीट में योगी आदित्यनाथ की ठोक देंगे की पॉलिसी को जिम्मेदार ठहराया है. ओविसी ने कहा हम बंदूक के बल पर हम देश या राज्य की सत्ता को नहीं चला सकते हैं।

ओवैसी ने कहा यह ‘ठोक डेंग’ नीति के कारण था, एक अपराधी जिस पर 60 मामले दर्ज किए गए हैं और जिसकी जमानत पुलिस और सरकार ने रद्द नहीं की थी, ने इन सभी पुलिस अधिकारियों की हत्या कर दी है।ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि इस अपराधी “विकास दुबे को गिरफ्तार किया जाना चाहिए और मुठभेड़ के नाम पर हत्या नहीं की जानी चाहिए