मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को श्रावण मास की दी शुभकामनाएं

रायपुर, 06 जुलाई 2020/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भगवान शिव की आराधना के प्रतीक पवित्र श्रावण मास के शुभारंभ पर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। सावन मास के प्रारंभ के साथ ही आज सावन का पहला सोमवार व्रत भी है। इस अवसर पर श्री बघेल ने प्रदेशवासियों की सुख,समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। उन्होंने इस कोरोना आपदा के समय में प्रार्थना करते हुए कहा कि महादेव सदैव की भाँति हम सब की रक्षा करें।