रायपुर पश्चिम विधानसभा के कुछ क्षेत्रों में बार-बार बिजली बंद होने की समस्या को लेकर विधायक विकास उपाध्याय ने बिजली विभाग के अधिकारियों की ली बैठक

रायपुर पश्चिम विधानसभा के रामनगर,विकास नगर,शुक्रवारी बाज़ार,अशोक नगर,गुढ़ियारी,कोटा,आमानाका,महोबाबाज़ार और टाटीबंध क्षेत्र में बार-बार बिजली बंद होने की लगातार आ रही थी शिकायत

बैठक में विधायक महोदय ने अधिकारियों को तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए साथ ही किसी भी परिस्थिति पर जरूरत पड़ने पर स्वयं उपस्थित रहने की कही बात

06 जुलाई / रायपुर आज रायपुर पश्चिम विधानसभा के कुछ क्षेत्रों में बार-बार बिजली बंद होने की समस्या को लेकर विधायक श्री विकास उपाध्याय जी ने अपने कार्यालय में बिजली विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बरसात के मौसम में लगातार बिजली बंद होने की समस्या को लेकर आ रही शिकायतों के बाद आज विधायक महोदय ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक ली। बैठक में विधायक महोदय ने रायपुर पश्चिम विधानसभा के रामनगर,विकास नगर,शुक्रवारी बाज़ार,अशोक नगर,गुढ़ियारी,कोटा,आमानाका,महोबाबाज़ार और टाटीबंध क्षेत्र में बार-बार बिजली बंद होने की लगातार आ रही शिकायत को लेकर बिजली विभाग के अधिकारी को जल्द से जल्द समस्या के निराकरण हेतु निर्देशित किया। साथ ही विधायक महोदय ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर किसी भी स्थिति में वे स्वयं उपस्थित हो जाएंगे। आज के इस बैठक में विधायक श्री विकास उपाध्याय जी के साथ पार्षद एवं MIC सदस्य सुंदर जोगी जी,पार्षद एवं ज़ोन अध्यक्ष मनीराम साहू जी, बिजली विभाग के अमित कुमार (EE),नवीन एक्का(AE),अतुल चौधरी(JE),एस. पी. जायसवाल(AE),प्रमोद चौबे,देवकुमार साहू,सूरज साहू,सुरेश मिश्रा उपस्थित थे।